अमेठीः फिर बजेगा सायरन, होगा ब्लैकआउट! डीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
January 16, 2026
अमेठी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 2026 को जनपद अमेठी में ब्लैकआउट एवं मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी संजय चैहान ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि 23 जनवरी 2026 को शाम 6 बजे नई पुलिस लाइन, गौरीगंज में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की स्थिति को दर्शाया जाएगा। सायरन बजते ही सभी लोगों को जमीन पर लेटने तथा खुले स्थानों पर मौजूद लोगों को निकटतम सुरक्षित (भूमिगत) स्थानों में जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान समस्त यातायात रोक दिया जाएगा और विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। साथ ही इनवर्टर, जनरेटर एवं मोबाइल फोन के उपयोग पर भी प्रतिबंध रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि मॉक ड्रिल में हवाई हमले के पश्चात आग लगने, लोगों के घायल होने अथवा मृत्यु जैसी परिस्थितियों का भी अभ्यास कराया जाएगा। आग लगने की स्थिति में अग्निशमन विभाग द्वारा तत्काल आग पर काबू पाया जाएगा। स्वयंसेवकों एवं स्वास्थ्य विभाग की मदद से घायलों को अस्पताल भेजकर प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त दूरसंचार एवं विद्युत व्यवस्था को बहाल कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा अवशेष हटाने एवं मृतकों के सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार की व्यवस्था की जाएगी। इस संपूर्ण अभ्यास में आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग, नगर पालिका, होमगार्ड, स्वयंसेवक, एनसीसी सहित सभी विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अपने-अपने दायित्वों के प्रति पूर्ण सजग रहने के निर्देश दिए।
