लखनऊ: परिचित पर दो पहिया वाहन मांग हड़प गाली गलौज धमकी का आरोप , कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
January 18, 2026
आलमबाग। कृष्णा नगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक व्यक्ति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कानपुर रोड एयरपोर्ट चिल्लावा थाना सरोजनी नगर निवासी महेश कुमार साहू पुत्र स्व मिश्री लाल के अनुसार कमल पुत्र देशा निवासी ग्राम मछखोरिया पोस्ट रूपउ थाना माखी जनपद उन्नाव ने उनकी दो पहिया वाहन संख्या यूपी 32 एन एम 8393 गलत नियत से मांग कर ले गया और वापस नहीं कर रहा है।आरोप है कि उन्होंने जब आरोपित कमल से अपने वाहन को वापस मांगा तो वह गाली गलौज करने के साथ उसे जान से मारने की धमकी देने लगा जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय सरोजनी नगर थाने में पुलिस से कई बार की लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की। वही पीड़ित का कहना था जिसके चलते उसने बीते 31अगस्त वर्ष 25 को सरोजनीनगर थाना अध्यक्ष सहित पुलिस आयुक्त लखनऊ को रजिस्ट्री भेज मदद की गुहार लगाई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते उसने न्यायालय की शरण ले लिखित नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार कोर्ट के आदेश पर पीड़ित की शिकायत पर शनिवार को मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।
.jpg)