लखनऊ: कई तहसील क्षेत्रों में अवैध तरीके से मिट्टी खनन जारी! स्थानीय पुलिस व राजस्व के अधिकारियों की मिली भगत से धड़ल्ले से अवैध मिट्टी खनन से राजस्व को लगाया जा रहा है चूना
January 18, 2026
लखनऊ। राजधानी लखनऊ जिले के मलिहाबाद व बीकेटी तहसील क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध मिट्टी खनन जारी है। स्थानीय पुलिस राजस्व के अधिकारियों एवं खनन इंस्पेक्टर के सहयोग से धड़ल्ले से क्षेत्र में मिट्टी खनन किया जा रहा है। वही अवैध मिट्टी खनन कर ठेकेदार रातों-रात मालामाल हो रहे हैं। वहीं राजस्व विभाग को तगड़ा चूना लगाया जा रहा है, जिससे कि राजस्व विभाग का काफी नुकसान हो रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मलिहाबाद,बीकेटी, महिगवां, इटौंजा, सैरपुर क्षेत्र में धड़ल्ले से मिट्टी खनन किया जाता है। बीकेटी तहसील के भेंसी गांव में तालाब में मिट्टी खनन किया गया,इटौंजा थाना क्षेत्र दौलत में तालाब में मिट्टी खनन किया गया, गोहाना कला गांव के पास पडी वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से स्थानीय पुलिस संरक्षण में मिट्टी खनन किया गया, लेकिन इन क्षेत्र के लेखपाल,खनन स्पेक्टर पटेल स्थानीय पुलिस इस ओर ध्यान नहीं देती हैं और मिट्टी खनन क्षेत्र लगातार जारी है। वही सूत्रों के मुताबिक, चैंकाने वाली बात यह है कि बीकेटी तहसील क्षेत्र के कई थाना क्षेत्रों में परमिशन के नाम पर और अवैध मिट्टी खनन किया जाता है। कही जेसीबी डंपरों से,तो कही ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी लगाकर रात के अंधेरे में मिट्टी खनन का काम किया जाता है। वहीं मिट्टी के ढेर राष्ट्रीय राजमार्गों निर्माणाधीन मकानों, प्राइवेट प्लाटिंगों, प्राइवेट संस्थानों में दिखाई देती है।
