लखनऊ: आशियाना में विवाहिता की मां की शिकायत पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज
January 18, 2026
आलमबाग। आशियाना थाने में एक विवाहिता की मां ने पुत्री के ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर ओ मान सरोवर योजना निवासी प्रतिभा वाजपेयी पत्नी उमेश चन्द्र बाजपेयी के अनुसार उन्होंने अपनी पुत्री श्रेया बाजपेयी का विवाह 16 नवंबर वर्ष 24 को अंकित मिश्रा पुत्र सुधीर मिश्रा पनकी जनपद कानपुर नगर निवासी के साथ किया था। वही पीड़ित विवाहिता की मां प्रतिभा वाजपेयी का आरोप है कि पुत्री के पति अंकित मिश्रा सहित उनके परिवार ने शादी के लिए 25 लाख रुपये नगद और घर गृहस्थी का सामान सहित सोने के आभूषणों की मांग की थी, जिसे उन्होंने अपनी पुत्री के भविष्य को देखते हुए स्वीकार कर लिया और 15 लाख रुपये अपने पति के पंजाब नेशनल बैंक खाते से पुत्री के पति अंकित मिश्रा की मां मीनू मिश्रा के खाते में ट्रांसफर करने के साथ 10 लाख रुपये कैश दे दिया। जिसके पश्चात विवाह के बाद उनकी पुत्री श्रेया ससुराल गई, जहां ससुराल वालों ने 25 लाख रुपये की और मांग की और उसे प्रताड़ित किया और सास मीनू मिश्रा ने खौलती हुई चाय उस पर डाल दी, जिससे उनकी पुत्री जल गई। वही पीड़ित विवाहिता की मां का कहना था दामाद अंकित मिश्रा ने मुंबई में फ्लैट खरीदने के लिए 25 लाख रुपये की मांग की और उनकी पुत्री श्रेया को मारा-पीटा, जिससे उसका गर्भपात हो गया। जिसके पश्चात ससुरालियों ने पुत्री के सारे जेवरात एवं नगद पैसा छीनकर उनकी पुत्री को जबरदस्ती मुंबई से लखनऊ की फ्लाइट की टिकट कराकर बैठा दिया। जिसके पश्चात उन्होंने एयरपोर्ट लखनऊ से अपनी पुत्री श्रेया वाजपेयी को अपने घर लेकर आ उपचार कराने के बाद स्थानीय आशियाना थाने में पुत्री के पति सहित ससुरालियों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौच, प्रताडित करने व जान से मारने की धमकी देने, गर्भपात करने एवं दहेज प्रताड़ना का आरोप लगा नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित विवाहिता की मां की शिकायत पर शनिवार को मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।
.jpg)