- 1.33 करोड़ की लागत से मिलेगा आधुनिक कम्पोजिट स्कूल
- प्री-प्राइमरी से कक्षा-8 तक की शिक्षा के लिए बन रहा अभ्युदय विद्यालय
- मिड-डे-मील से किचेन गार्डन तक, स्कूल में होंगी आधुनिक सुविधाएं
- शिक्षा विभाग द्वारा कराया जा रहा मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय का निर्माण कार्य
अमेठी। योगी सरकार की महत्वाकांक्षी शिक्षा पहल के तहत मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय का निर्माण कार्य जोरों पर है। गौरीगंज विकास खण्ड के धनीजलालपुर गांव में स्थित इस परियोजना पर लगभग 1.33 करोड़ रुपये की लागत आ रही है। शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इस आधुनिक स्कूल का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिससे क्षेत्र के छात्रों को बेहतर और समावेशी शैक्षणिक वातावरण मिलेगा। अब तक 60 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है।
यह अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक की शिक्षा प्रदान करने के लिए तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शुरू की गई इस योजना के तहत प्रदेश भर में सैकड़ों परिषदीय विद्यालयों को उच्चीकृत कर आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। अमेठी जिले में धनीजलालपुर का यह स्कूल इसी क्रम में शामिल है। निर्माण कार्य कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज जल निगम यूनिट - 29 लखनऊ के माध्यम से किया जा रहा है।
स्कूल में छात्रों की समग्र विकास के लिए कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 5 कक्षों से युक्त 1 एकीकृत भवन, लाइब्रेरी, बैडमिंटन कोर्ट, मध्यान्ह भोजन ग्रहण करने हेतु डाइनिंग शेड, दिव्यांग शौचालय, गार्ड रूम, मल्टीपल ड्रींकिग वाटर यूनिट, बालकध्बालिका शौचालय, स्टाफ रूम, सांइस लैब, कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास रूम, ओपेन जिम आदि की सुविधा रहेगी। हैंडवाशिंग यूनिट से लेकर यूटिलिटी यार्ड तक की सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। इसके अलावा क्लासरूम्स को स्मार्ट और सुरक्षित बनाया जाएगा, जिसमें बेहतर फर्नीचर, लाइटिंग, वेंटिलेशन और खेलकूद के लिए मैदान शामिल होंगे।
स्थानीय अभिभावक और शिक्षक इस निर्माण से उत्साहित हैं, क्योंकि इससे बच्चों को शहरों की तरह आधुनिक शिक्षा मिल सकेगी और ड्रॉपआउट दर में कमी आएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि धनीजलालपुर का यह स्कूल तैयार होने के बाद क्षेत्र के सैकड़ों बच्चों के लिए नई उम्मीद का केंद्र बनेगा। निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूरा होने की उम्मीद है, जिससे अमेठी के शिक्षा परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव आएगा।
कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप ने बताया कि अब तक कुल भौतिक प्रगति 60 प्रतिशत है। मुख्य भवन में फिनिशंग व डायनिंग हाल में प्लास्टर का कार्य कराया गया है। हमारी पूरी कोशिश है कि निर्धारित समय के भीतर विद्यालय का निर्माण पूरा करा दिया जाए।
.jpg)