बीसलपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मानव उत्थान सेवा समिति शाखा बीसलपुर के तत्वावधान में एक भव्य सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मोहल्ला पटेल नगर स्थित राम कुमार के आवास पर संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।सत्संग को संबोधित करते हुए महात्मा अनुरक्ति बाई ने कहा कि यह मानव शरीर परम प्रभु को जानने के लिए मिला है। उन्होंने कहा कि सच्चे सद्गुरु की शरण में जाकर ही आत्म साक्षात्कार संभव है। अर्जुन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जब अर्जुन ने भगवान कृष्ण से अनुरोध किया, तभी उन्हें विराट रूप के दर्शन प्राप्त हुए। इससे स्पष्ट है कि संतों की शरण में जाना अत्यंत आवश्यक है।महात्मा अनुरक्ति बाई ने कहा कि मनुष्य को पूरे दिन के कार्यों के बाद कम से कम 10 मिनट भगवान के भजन के लिए अवश्य निकालना चाहिए, क्योंकि भजन से मन को शांति मिलती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
कार्यक्रम में समिति के शाखा प्रधान चंद्रपाल एडवोकेट, ज्वाला प्रसाद गंगवार, कुंदन लाल, उदित शर्मा, खुशी राम आचार्य, अशोक कुमार, रामकिशोर, विजय बहादुर, रामस्वरूप वर्मा, कृष्णपाल आचार्य, मुन्नी देवी, सुमनलता, ओमवती, रामवेटी सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रिंसी के जन्मदिन को भी धूमधाम से मनाया गया। अंत में आरती, प्रसाद और भंडारे के साथ सत्संग का समापन हुआ।
