बीसलपुर। कोतवाली क्षेत्र में ओवरलोडिंग का एक और गंभीर मामला सामने आया है। गन्ने से भरा एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
ग्राम चुटकुना निवासी दिव्यांश पुत्र कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि वह अखौला गन्ना सेंटर से ट्रैक्टर-ट्राला में गन्ना भरकर बीसलपुर किसान सहकारी चीनी मिल जा रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर बीसलपुरदृबरेली रोड पर ग्राम गोवलपतीपुरा के पास पहुंचा, वैसे ही अत्यधिक ओवरलोड होने के कारण ट्राला असंतुलित होकर पलट गया।हादसे में ट्रैक्टर चालक ट्राले के नीचे दब गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने कड़ी मशक्कत कर गन्ना हटाया और चालक को बाहर निकाला। घायल को ई-रिक्शा की मदद से बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना ने एक बार फिर यातायात माह के दौरान ओवरलोडिंग पर प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों ने ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
