बीसलपुर। अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। गश्त के दौरान पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, दियोरिया कोतवाली पुलिस की टीम उपनिरीक्षक अखिलेश चैहान, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार और कांस्टेबल गगन चैधरी क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान बकैनियां दीक्षित के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े युवक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिनेश पुत्र मुन्ना लाल, निवासी गांव भांवी, थाना बंडा, जनपद शाहजहांपुर के रूप में हुई है।प्रभारी निरीक्षक गौतम सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
