लखनऊ: कुछ दिनों पहले बनी सड़क उखड़ी, लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से जताई नाराजगी! इस सड़क में ठेकेदार व विभाग के अधिकारियों की खुली पोल, विधायक ने जताईं नाराजगी
January 18, 2026
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बखशी का तालाब विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया है। बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के बाना गांव से पुलिया किसान पथ अंडरपास तक बनी सड़क कुछ ही दिनों में गिट्टी उखड़ने लगी और सड़क जर्जर हो चुकी है। जिसका वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर स्थानीय नागरिकों ने वायरल कर नाराजगी जताई है। इस दौरान बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने बाना स्थित पुलिया से किसान पथ अंडरपास तक बनी सड़क का निरीक्षण किया। इस सड़क निर्माण कार्य ने ठेकेदार व अधिकारियों की असलियत उजागर कर दी है। यह सड़क 36 लाख रुपये की लागत से बनाईं गई,जोकि पांच सौ मीटर डामर सड़क एक महीने में ही उखड़ने लगी। वही इस दौरान बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने बाना गांव से पुलिया किसान पथ अंडरपास तक बनी सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क की गिट्टी उखड़ते देख नाराजगी जताई और भाजपा विधायक ने ठेकेदार और संबंधित इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई, साफ कहा कि ष्जनता के टैक्स के पैसे से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वही विधायक ने कहा कि, यह सिर्फ सड़क उखड़ने का मामला नहीं, बल्कि लापरवाही अधिकारी की मिलीभगत का उदाहरण है, उन्होंने मरम्मत कार्य को तकनीकी मानकों के अनुसार कराने और भविष्य में निगरानी व्यवस्था सख्त करने के निर्देश दिए, लेकिन बड़ा सवाल अब भी कायम हैं। वही स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि, निर्माण के दौरान ही शिकायतें की गई थीं, लेकिन ना तो बीकेटी नगर पंचायत ने सुना और ना इंजीनियर ने ध्यान दिया। सड़क की गिट्टी उखाड़ने की खबर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया,आनन-फानन में सड़क की मरम्मत शुरू करा दी गई। वही स्थानीय लोगों ने कहा कि भ्रष्टाचार पर डामर डालकर सब कुछ ढक दिया जायेगा। वही बीकेटी विधानसभा क्षेत्र में कई सड़के जर्जर हैं,जिनमें दुघरा गांव से जमखनवां होते हुए मानपुर मंडी को जोड़ने वाली सड़क जर्जर है,अमानीगंज से महोना जोड़ने वाली सड़क जर्जर कई ग्रामीण क्षेत्रों की सड़के जर्जर है, लेकिन स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारी व ठेकेदार और इंजिनियर पर सड़क बनाने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया हैं।
