Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: धोखाधड़ी करने वाले 3 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार


लखनऊ । मृत व्यक्ति के नाम से फर्जी बैनामा कर भूमि विक्रय करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश, तीन अभियुक्त गिरफ्तार तथा धोखाधड़ी से प्राप्त धन से क्रय किया गया एलईडी टीवी व ए.सी. बरामद । कार्यवाही -पुलिस आयुक्त लखनऊ श्री अमरेन्द्र सिंह सेंगर के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस उपायुक्त दक्षिणी श्री निपुण अग्रवाल के कुशल पर्यवेक्षण व  अपर पुलिस उपायुक्त  रल्लापल्ली बसंथ कुमार तथा सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज महोदय श्री विकास कुमार पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज  ब्रजेश कुमार त्रिपाठी की पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी करने वाले 3 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार।

02-घटना का संक्षिप्त विवरण थाना मोहनलालगंज, जनपद लखनऊ पर ग्राम उदयपुर निगोहा स्थित कृषि योग्य भूमि के संबंध में फर्जी बैनामा कराए जाने के आरोप में मु0अ0सं0 562ध्25 धारा 318(4), 338, 336(3), 340 (2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। वादिनी विमला सिंह पत्नी स्वर्गीय अवधराज सिंह द्वारा सूचना दी गई थी कि उसके स्वर्गीय पति के नाम दर्ज कृषि भूमि को मृतक के नाम का दुरुपयोग कर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर बैनामा करा लिया गया है।

प्रारम्भिक जांच एवं अभिलेखों के अवलोकन से यह तथ्य प्रकाश में आया कि ग्राम उदयपुर निगोहा स्थित गाटा संख्या 296, रकबा 0.449 है0 भूमि राजस्व अभिलेखों में आशालता वर्मा तथा स्वर्गीय अवधराज सिंह के नाम सह-खातेदार के रूप में दर्ज थी। स्वर्गीय अवधराज सिंह की मृत्यु दिनांक 16.02.2023 को हो चुकी थी, इसके बावजूद अभियुक्तों द्वारा एक फर्जी व्यक्ति को मृतक अवधराज सिंह के रूप में प्रस्तुत कर भूमि विक्रय किया गया।

विवेचना के दौरान यह पाया गया कि राजकुमार पुत्र मिश्रीलाल, ज्ञानेन्द्र राजपूत पुत्र गयाप्रसाद एवं कमल यादव पुत्र श्रीकेशन द्वारा आपराधिक षड्यंत्र के तहत एक अज्ञात व्यक्ति को मृतक अवधराज सिंह के नाम से विक्रेता बनाकर प्रस्तुत किया गया। उक्त फर्जी विक्रेता के नाम से फर्जी आधार कार्ड, फर्जी फोटो एवं अन्य कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उपनिबन्धक कार्यालय मोहनलालगंज में दिनांक 18.07.2024 को लगभग 17 बिस्वा भूमि का बैनामा कराया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |