लखनऊ। आमजन को उनके घर के समीप गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रविवार को जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी. सिंह ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) छितवापुर का निरीक्षण किया। उनके निर्देश पर सभी अपर व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, अधीक्षक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों एवं एआरओ द्वारा अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के माध्यम से क्षेत्रीय नागरिकों को समयबद्ध एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। मेले में प्रसवपूर्व जांच, बच्चों एवं महिलाओं का टीकाकरण, बच्चों की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की जांच, निःशुल्क दवा वितरण तथा आवश्यकतानुसार संदर्भन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे आमजन के समय एवं धन की बचत हो रही है।डॉ. सिंह ने चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि सभी लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं तथा क्षेत्र में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य मेले के दौरान कुल 3777 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया, जिनमें 1525 पुरुष, 1760 महिलाएं एवं 492 बच्चे शामिल रहे।
