लखनऊ। इंदिरा नगर सेक्टर-11 मै स्थित गायत्री मार्केट के पास कैप्टन मुकेश श्रीवास्तव पार्क में भव्य हिंदू सम्मेलन एवं भारत माता पूजन-आरती का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोगों ने भाग लिया, जिससे पूरा क्षेत्र राष्ट्रभक्ति और धार्मिक भावना से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के पूजन के साथ हुई। कार्यक्रम उपस्थित लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाते हुए देश की एकता, अखंडता और सनातन संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया। आयोजन के दौरान वक्ताओं ने हिंदू समाज को संगठित रहने, अपनी संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखने तथा राष्ट्रहित में कार्य करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मातृ शक्ति से श्रीमती मैत्री प्रियदर्शनी जी समाज को पंच परिवर्तन के बारे में बताया जिसमें सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, स्व आधारित जीवन
तथा नागरिक कर्तव्यबोध के बारे में विस्तृत से जानकारी दी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से पूरब भाग से सह सेवा प्रमुख श्रीमान हेमराज जी द्वारा संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर संघ का कार्य विस्तार सेवा कार्य, व्यक्ति निर्माण की कार्य पद्धति और संघ स्थापना के बारे में विस्तृत जानकारी दी ओर समाज से मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, पसु चिकित्सा, ने गाय के दूध से होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी समाज के सामने रखी कैप्टन मुकेश श्रीवास्तव की माता श्रीमती सरोजिनी श्रीवास्तव, और समाज सेवी विक्रम सिंह डोभाल , एस.के. सिंह, चंदन सिंह संजीव कुमार दुर्गेश सिंह, बृजेश तिवारी, विभाग धर्म जागरण प्रमुख मनोज मिश्रा जी, नगर बौद्धिक प्रमुख डॉ प्यारेलाल जी भाग सह कुटुंब प्रबोधन संयोजक सुनील खरे, भाग सह सामाजिक सद्भावना प्रमुख गिरिजेश जी, उमेश जी सेवा भारती अवध प्रांत के मंत्री विभाग व्यवस्था प्रमुख राजीव, नगर प्रचार प्रमुख चंदन, बस्ती प्रमुख विक्रम सिंह एवं,महिला प्रकोष्ठ से प्राची श्रीवास्तव और आशुतोष मिश्रा सहित हिंदू समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की भी सक्रिय सहभागिता देखने को मिली, जिससे आयोजन और भी प्रभावशाली बन गया।
आयोजन स्थल पर भक्ति, अनुशासन और सामाजिक एकता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने ऐसे आयोजनों को समाज को जोड़ने वाला बताते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम का समापन मै भारत माता की आरती शांति पाठ और राष्ट्र कल्याण की कामना के साथ किया गया। आयोजन को स्थानीय लोगों ने सफल और प्रेरणादायक बताते हुए आयोजकों की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज से आए विभिन्न हिन्दू संगठनों ने ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम को सफल बनाने मै अपना पूर्ण सहयोग दिया कार्यक्रम के अंत में समरसता भोज तहरी का वितरण किया गया।
