सुल्तानपुर! दोस्तपुर थाना क्षेत्र के बछहां गांव में पांच भाइयों में जमीनी बटवारा दायर होने के बावजूद बड़े भाई सुंदर लाल के द्वारा किया जा रहा है कब्जा पीड़ित राकेश ने लगाई थाना प्रभारी दोस्तपुर से कब्जा रुकवाने की गुहार पूरा मामला बछहां गांव से जुड़ा है जहां पर राकेश कुमार चार भाई है राकेश ने जमीनी बटवारा के लिए वाद दायर किया है लेकिन राकेश के बड़े भाई सुंदर लाल के द्वारा बिना बटवारा हुए जमीन पर निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है राकेश के अनुसार दोस्तपुर थाने पर तहरीर देने के बावजूद कोई कार्य वाई नहीं हो रही है और जनपद का मुख्यालय दूर होने का भी दोस्तपुर थाने की पुलिस फायदा उठा रही है वहीं इस मामले में दोस्तपुर थाना प्रभारी के फोन नम्बर पर जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन दो दिनों उनका फोन रिसीव नहीं हो रहा है। ऐसी क्या वजह है दोस्तपुर थाना प्रभारी का जो पत्रकारों फोन उठाना उचित नहीं समझते।
!doctype>
