रामपुर। विधायक नगर विधानसभा क्षेत्र, श्री आकाश सक्सेना एवं जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की गरिमामयी उपस्थिति मे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत जनपद में भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान जनपद की समस्त नगर निकायों के अंतर्गत कुल 3516 पात्र लाभार्थियों के खातों में प्रथम किस्त के रूप में 1,00,000 प्रति लाभार्थी की धनराशि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने कर-कमलों से एक क्लिक के माध्यम से सीधे संबंधित लाभार्थियों के बैंक खातों में ऑनलाइन हस्तांतरित की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 केंद्र सरकार की एक ऐतिहासिक एवं जनकल्याणकारी योजना है, जिसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में निवासरत गरीब, वंचित एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को पक्का, सुरक्षित एवं सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है।
योजना के अंतर्गत नगर विधानसभा क्षेत्र के 598 पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक जी के माध्यम से लाभार्थियों को आवास स्वीकृति प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों द्वारा सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।
