लखनऊः इटौंजा थाना पर समाधान दिवस संपन्न, पुलिस को चार शिकायती प्राप्त हुई
January 10, 2026
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन इटौंजा थाना पर शनिवार को थाना समाधान संपन्न हुआ। वही इस थाना समाधान दिवस पर इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कंडेय यादव व अतिरिक्त थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस समाधान दिवस पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने आम जनता एवं फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान केसरमऊ गांव में जमीन पर कब्जे की शिकायत हुई। ग्राम पंचायत नगर चैगवां मजरा सोनारन पुरवा निवासी गोकुल ने शिकायत कि अन्नापूर्णा भवन हेतु चिन्हित जगह पर पड़ोसी खातेदार द्वारा थाना दिवस पर तहसीलदार सरद सिंह के नेतृत्व में लेखपाल संतोष मोर्या ने मौके पर निर्माण रुक दिया, कानूनगो ने बताया कि पूरे तथ्यों को समझने के बाद मौके पर निर्माण रुकवाया गया है। मलूकपुर की एक शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की गई है। थाना दिवस पर पुलिस कों चार शिकायती पत्र प्राप्त हुए।
