शाहबाद: संघ परिवार द्वारा मनाया गया खिचड़ी भोज कार्यक्रम
January 16, 2026
शाहबाद। संघ परिवार द्वारा खिचड़ी भोज का कार्यक्रम नगर के श्रीराम जूनियर हाई स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने प्रातः काल से ही श्रीराम जूनियर हाईस्कूल में एकत्रित होना प्रारंभ कर दिया था। उसके पश्चात खिचड़ी बनाने की व्यवस्थाओं पर जोश और जुनून के साथ अपनी अपनी जिम्मेदारियां को निभाते हुए समस्त स्वयंसेवकों को खिचड़ी भोज कराया।अंत में समस्त स्वयंसेवकों को मकर संक्रांति के इस अवसर पर प्रसाद के रूप में गजक भी वितरित की गई। खिचड़ी भोज कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया। आपको बता दें कि मकर संक्रांति के इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने एक दूसरे को खिचड़ी भोज कराया ओर स्वयं भी खिचड़ी भोज करके पुण्य लाभ की प्राप्ति की । इस कार्यक्रम में नगर के समस्त स्वयंसेवक मौजूद रहे।
