शाहबाद: पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, काटे गए चालन
January 16, 2026
शाहबाद। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चार बाइक सवारों के चालान काटे।यह अभियान नगर के मुख्य चैराहे और विशेष रूप से बिलारी चैराहे पर चलाया गया। शाहबाद कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक (एसआई) रमेश यादव ने कांस्टेबल आशु खान के साथ मिलकर वाहनों की जांच की।चेकिंग के दौरान तीन बाइक सवारों के चालान बिना हेलमेट वाहन चलाने के लिए किए गए। वहीं, एक बाइक सवार का चालान तीन सवारी बैठाकर चलने के आरोप में काटा गया।एसआई रमेश यादव ने इस अवसर पर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
