शाहबाद: अनियंत्रित होकर होकर गन्ना भरी ट्राली पलटी, बड़ा हादसा टला, सीओ ने स्वयं पहुंचकर खुलवाया जाम
January 16, 2026
शाहबाद। बाजपुर शाहबाद स्टेट हाइवे चैड़ीकरण के लिए सेंट पॉल एकेडमी के पास पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है, गुरुवार रात एक ट्रैक्टर ट्राली जो कि मिलक से गन्ना भरकर शाहबाद आ रही थी, घने कोहरे के कारण पुलिया को बचाने के चक्कर में दूसरी साइड को पलट गई। ट्राली पलटती देख ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कूदकर जान बचाई, लेकिन ट्राली पलटने से ट्राली में मौजूद गन्ना सड़क किनारे बिखर गया। जिसके कारण रोड पर आवागमन में दिक्कत आई। सीओ देवकीनंदन ने स्थानीय पुलिस को निर्देशित करते हुए आवागमन सुचारू कराया। गन्ना मालिक ने दूसरी ट्रॉली मंगवाकर गन्ने को मिल भेजा। सीओ देवकीनंदन ने बताया कि सड़क चैड़ीकरण के लिए पुलिया बनाई जा रही है, कोहरे में ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। रोड पर आवागमन को सुचारू करा दिया गया है। प्रातः क्षेत्राधिकारी देवकीनंदन ने स्वयं पहुंचकर आवागमन की स्थिति को सुचारू बनवाया।
