सुल्तानपुर । सदर तहसील में एसआईआर (ैप्त्) प्रक्रिया की समीक्षा एवं आपत्तियों की सुनवाई के लिए सदर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विपिन कुमार द्विवेदी ने स्वयं उपस्थित रहकर करीब 7 घंटे तक आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग तहसील परिसर में उपस्थित रहे और अपनी-अपनी आपत्तियां एसडीएम के समक्ष रखीं।
एसडीएम ने प्रत्येक आपत्ति को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अभिलेखों का अवलोकन किया और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि एसआईआर प्रक्रिया में किसी भी पात्र व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और सभी आपत्तियों का निस्तारण नियमानुसार, पारदर्शी तरीके से किया जाएगा।
सुनवाई के दौरान एसडीएम ने राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया कि मामलों का निस्तारण समयबद्ध ढंग से किया जाए तथा जनता को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शासन के निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए निष्पक्ष निर्णय लिया जाएगा।
तहसील प्रशासन के अनुसार, सुनवाई के दौरान प्राप्त आपत्तियों को रिकॉर्ड में लेकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। एसडीएम की इस पहल से लोगों में विश्वास बढ़ा है और प्रशासनिक प्रक्रिया के प्रति संतोष भी देखा गया।
