Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अमेठीः सशक्त मतदाता सूची ही मजबूत लोकतंत्र की आधारशिला- अनंत विक्रम सिंह


अमेठी। अमेठी विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड संग्रामपुर में एसआईआर की समस्त औपचारिकताओं का सफलतापूर्वक संपादन क्षेत्र के लोकतांत्रिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में दर्ज हुआ। यह कार्यक्रम केवल मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया न होकर जनजागरूकता, जनसहभागिता और सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण बनकर उभरा। यह संपूर्ण कार्य युवराज अनंत विक्रम सिंह एवं बहुरानी शाम्भवी सिंह की गरिमामयी उपस्थिति एवं सतत निगरानी में संपन्न हुआ। उनके मार्गदर्शन ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित, प्रभावी और उद्देश्यपूर्ण स्वरूप प्रदान किया।कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, विभिन्न बूथों के बूथ लेवल ऑफिसर तथा बड़ी संख्या में सम्मानित ग्रामवासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा उनके शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” का सामूहिक श्रवण किया गया, जिससे उपस्थित जनसमूह में राष्ट्रहित, जनभागीदारी और कर्तव्यबोध की भावना और अधिक सुदृढ़ हुई। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि “सशक्त मतदाता सूची ही मजबूत लोकतंत्र की आधारशिला है” तथा प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी से ही विकास, सुशासन और जनसेवा का लक्ष्य साकार हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |