गौरीगंज: जननायक कर्पूरी ठाकुर पार्क में मनाई गयी भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती
January 25, 2026
गौरीगंज/अमेठी। शनिवार को मिश्रौली गौरीगंज के जननायक कर्पूरी ठाकुर पार्क में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102 वीं जयंती पारम्परिक हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। राष्ट्रीय नाई महासभा के तत्वावधान में आयोजित इस जयंती समारोह की अध्यक्षता घनश्याम शर्मा प्रांतीय उपाध्यक्ष ने व संचालन जिलाध्यक्ष विवेक शर्मा ने किया। इसके मुख्य अतिथि महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष राजमणि शर्मा और विशिष्ट अतिथि डॉ कैलाश चंद्र शर्मा रहे। वक्ताओं ने जननायक कर्पूरी भूतपूर्व मुख्यमंत्री बिहार सरकार के जीवन संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डाला। मंच से पिछड़े वर्ग के आरक्षण को पिछड़ी जातियों और अति पिछड़े वर्ग में विभाजित कर दो भागों में विभाजित कर लागू करने की मांग की गई। इसके लिए प्रदेश में सामाजिक न्याय समिति और रोहिणी आयोग की संस्तुतियों को यथाशीघ्र लागू किये जाने की जोरदार मांग उठाई गई। इस अवसर पर उपस्थित रहे कुछ प्रमुख लोगों में सजनलाल शर्मा राजकुमार शर्मा कोषाध्यक्ष पवन शर्मा राजेश शर्मा सुनील कुमार मनीष शर्मा जिला कार्यकारी अध्यक्ष, मंशाराम मौर्य प्रबंधक एम जे एस कालेज, राम केवल मौर्य प्रधान धर्म राज सेन शेरबहादुर शर्मा श्रद्धा हास्पिटल के संचालक, संजीव शर्मा नगरपालिका, शिव प्रसाद शर्मा हरिहर शर्मा रंतिदेव शर्मा व बराती लाल चंचल केपी सविता समेत सैकड़ों की संख्या अन्य काफी लोग मौजूद रहे। बौद्ध कवि के पी सविता रचित बुद्ध चरित मानस प्रबंध काव्य का प्रकाशन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को भेंट कर किया गया। एक वक्ता ने नाई जाति के वैभवशाली और गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी। सम्राट महापद्मनंद समेत अन्य तमाम नाई जाति में जन्मे महान लोगों के संबंध में परिचित कराया।
