संग्रामपुर: मनरेगा बचाओं! चौपाल का हुआ आयोजन
January 24, 2026
संग्रामपुर/अमेठी। मनरेगा बचाओं संग्राम की चैपाल संग्रामपुर ब्लाक के कसारा न्याय पंचायत और ठेंगहा न्याय पंचायत में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राजीव सिंह और मनरेगा विधानसभा प्रभारी बलराम वर्मा और ब्लाक अध्यक्ष बृजेश मिश्रा बृजेंद्र सिंह लोहा और शिवेंद्र सिंह ने सम्बोधित किया बृजेश मिश्रा ने बताया गांधी सभी भारत वासियों के दिलों में है उनका नाम मिटाना भाजपा के बस की बात नहीं है मनरेगा का नाम और काम बदल सकते हैं लेकिन जब मजदूरी लेने बैंक जायेंगे तो उस नोट में गांधी जी फिर मिलेंगे राजीव सिंह ने बताया गांव का विकास मनरेगा से सम्भव था उसे सरकार पूंजीपतियों के हाथों में देना चाहते हैं बलराम वर्मा ने बताया कि गांधी का नाम हटा सकते हैं सत्ता में लेकिन गांधी के विचारों को नहीं मिटा सकते हैं शिवेंद्र विक्रम ने कहा कि सरकार गलत मानसिकता से गांधी के नाम का ही विरोध करतीं हैं बृजेन्द्र सिंह लोहा ने कहां कि सरकार तानासाही कर रही है इस मौके पर दिलीप तिवारी असविंद मिश्रा राजदेव कश्यप अशोक मिश्र आदि दर्जनों कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।
