संग्रामपुरः पीड़ित के घर पहुंची टीम वापस, नहीं हुई जांच
January 24, 2026
संग्रामपुर/अमेठी। अमेठी तहसील क्षेत्र में संचालित आशीर्वाद नर्सिंग होम में थाना संग्रामपुर क्षेत्र के पूरे ताल्लुकदार निवासी अजय सिंह की पत्नी के बच्चे की मौत की शिकायत पर आज उपजिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह एसीएमओ डॉ प्रवीण उपाध्याय एसीएमओ डॉ राम प्रसाद व महिला सर्जन डॉक्टर की टीम क्षेत्र के तालुकदार निवासी पीड़ित व शिकायत अजय सिंह के घर पहुंची लेकिन घर में बुजुर्ग महिला मिली उन्होंने बताया कि मेरी पुत्रवधू बबिता और पुत्र दोनों प्रतापगढ़ में इलाज करा रहे हैं।जांच टीम ने अजय सिंह के मोबाइल पर बाद करने का प्रयास किया लेकिन मोटरसाइकिल बंद पड़ा रहा ।पूरा मामला बीते सोमवार को थाना संग्रामपुर क्षेत्र के पूरे तालुकदार निवासी अजय सिंह की पत्नी बबिता सिंह को प्रसव पीड़ा हुई ।प्रसव पीड़ा पत्नी को अमेठी कोतवाली क्षेत्र के आशीर्वाद नर्सिंग होम में ले गया जहां प्रसव पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया और कुछ ही समय में बच्चे की मौत हो गई ।इस मामले को लेकर शिकायत कर्ता ने प्रशासन से शिकायत की जिला प्रशासन द्वारा घटना की जांच के लिए अमेठी उपजिलाधिकारी आशीष सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य जांच टीम थाना संग्रामपुर क्षेत्र के पूरे तालुकदार निवासी अजय सिंह के घर पहुंची लेकिन मौके पर अजय सिंह की बुजुर्ग मां मिली गांव के सोनू सिंह आदि से अजय सिंह से मुलाकात की जानकारी के लिए जानकारी ली लेकिन अजय सिंह का मोबाइल नंबर बंद होने के कारण टीम को वापस लौट आना पड़ा।
