शुकुलबाजारः तेज रफ्तार बुलेट डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत
January 24, 2026
शुकुलबाजार/अमेठी।थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकरा जाने से बाइक चालक की मौत हो गई। हादसा किलोमीटर संख्या 62.4 के पास रात करीब 2.40 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार यूपी 45 एबी 0368 नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल चला रहे जोगिंदर यादव (निवासी पखनपुर, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर) बाइक से नियंत्रण खो बैठे और वाहन डिवाइडर से टकराकर सड़क के बाहर जा गिरा। हादसे में जोगिंदर यादव के सिर व सीने में गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना पर सहायक सुरक्षा अधिकारी बृजपाल कनौजिया पेट्रोलिंग टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में एंबुलेंस द्वारा घायल को सीएचसी शुकुल बाजार पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बाइक पर साथ सवार अनुराग यादव हादसे के बाद घायल को छोड़कर मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बाद में बुलेट को कब्जे में लेकर स्थानीय थाना परिसर में खड़ी कर दी है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए अफरा-तफरी रही, हालांकि यातायात शीघ्र ही सामान्य करा दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि बाइक की गति काफी तेज थी और चालक के नशे में होने की आशंका है। मामले की जांच की जा रही है।
.jpg)