अजित पवार के निधन पर फूट-फूटकर रोए भतीजे युगेंद्र पवार, अनिल देशमुख भी हुए इमोशनल
January 28, 2026
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन हो गया है। बारामती में हुए प्लेन क्रैश में अजित पवार की जान चली गई। अजित पवार और उनके साथ प्लेन में सवार सभी लोगों की जान नहीं बच पाई। इसकी खबर जैसे ही अजित पवार के परिजनों को मिली, वह इसे सुनकर परेशान हो गए। युगेंद्र पवार भी इस मौके पर रोते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा, महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख भी इमोशनल दिखाई दिए।
युगेंद्र पवार का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो किसी से फोन पर बात करते हुए दिख रहे हैं। साथ ही उनकी आंखों से आंसू भी नहीं रुक रहे हैं। युगेंद्र पवार, अजित पवार के भतीजे हैं। वह अजित के भाई श्रीनिवास पवार के भाई के बेटे हैं। ऐसा ही वीडियो महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख का सामने आया, जिसमें वह दुख जताते दिख रहे हैं। उनकी भी आंखों से आंसू निकले। अनिल देशमुख, अजित पवार के जाने पर दुखी नजर आए।
अनिल देशमुख को जैसे ही अजित पवार के निधन की खबर मिली तो वह दुखी हो गए। मीडिया के सामने आकर उन्होंने अपना दुख व्यक्त किया। वह पूरी बात कह भी नहीं पाए और जेब से रुमाल निकालकर खुद की आंखों के आंसू पोछने लगे। फिर वे नहीं रुके और अपने आंसू पोछते हुए मीडिया के सामने से चले गए।
जान लें कि अजित पवार, बारामती की एक जनसभा में शामिल होने के लिए मुंबई से आ रहे थे। वह अपने प्राइवेट प्लेन में सवार होकर मुंबई से उड़े थे, लेकिन बारामती में एयर स्ट्रिप पर उनका प्लेन लैंड नहीं कर पाया। प्लेन एयर स्ट्रिप पर जाने के बजाय खेत की तरफ बढ़ गया और जमीन से टकराकर क्रैश हो गया। यहा हादसा चौंकाने वाला है। परिवार के लोग और अजित पवार को चाहने वाले उनके निधन की खबर सुनकर शॉक में हैं।
