रामनगर/ बाराबंकी । रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बिछलखा में मंगलवार देर रात एक अद्भुत और आस्था से जुड़ी घटना सामने आई है, जो गांव सहित आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जाता है कि खेत की ओर से एक नाग देवता शिवलिंग को लपेटे हुए प्रताप यादव के घर के दरवाजे तक पहुंचे। इस अलौकिक दृश्य को देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार आदर्श यादव पुत्र उदयराज यादव ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचने लगे। प्रताप यादव ने बताया कि बीते दो दिनों से उन्हें लगातार सपने आ रहे थे, जिनमें सांप दिखाई दे रहा था। मंगलवार रात भी अचानक नाग देवता के दर्शन का अनुभव हुआ, जिससे उनकी नींद खुल गई।
रात करीब दो बजे जब वे घर से बाहर निकले तो दरवाजे पर खड़े ट्रैक्टर के पिछले पहिए के पास शिवलिंग से लिपटा हुआ नाग बैठा दिखाई दिया। इस दृश्य की खबर फैलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। श्रद्धा भाव से ग्रामीणों ने नाग देवता को दूध अर्पित किया, जिसके बाद नाग शिवलिंग को छोड़कर वहां से अदृश्य हो गया।
घटना के बाद से ही शिवलिंग के दर्शन के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ रही है। रात भर पूजा-अर्चना का सिलसिला चलता रहा और आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। गांव में भक्ति और आस्था का माहौल बना हुआ है।फिलहाल शिवलिंग को एक सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। वहीं ग्रामीणों के बीच यहां मंदिर निर्माण को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है, ताकि विधि-विधान से नियमित पूजा-अर्चना की जा सके। यह घटना पूरे क्षेत्र में श्रद्धा, विश्वास और चर्चा का विषय बनी हुई है।
