अमेठीः सड़क सुरक्षा माह! नुक्कड़ नाटक से लोगों को किया गया जागरूक
January 13, 2026
गौरीगंज/मुसाफिरखाना/कमरौली/अमेठी। सड़क सुरक्षा माह के तहत 13वें दिन मंगलवार को गौरीगंज, मुसाफिरखाना, कमरौली, में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एआरटीओ व पीटीओ अमेठी के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी दी गई।नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने प्रभावशाली प्रस्तुति के जरिए बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग कितना आवश्यक है। साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने और निर्धारित गति सीमा का पालन करने की अपील की गई। कलाकारों ने यह भी समझाया कि छोटी-सी लापरवाही बड़े हादसों का कारण बन सकती है।कार्यक्रम के दौरान ई-रिक्शा चालकों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। यात्री कर अधिकारी दिनेश कुमार रावत व उनकी टीम द्वारा ई-रिक्शाओं में रूट मैप लिखे हुए पोस्टर चस्पा कराए गए, जिससे यात्रियों को सुविधा के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित किया जा सके।इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 65 वाहनों का चालान किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
