सुल्तानपुर। जयसिंहपुर तहसील परिसर में शनिवार को अनदाता किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी प्रभात सिंह को 19 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संगठन ने किसानों से जुड़ी विभिन्न गंभीर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।
ज्ञापन में राजस्व, विद्युत, सिंचाई, पशुपालन, आवास एवं भूमि विवाद से संबंधित मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। किसानों ने आरोप लगाया कि तहसील क्षेत्र के कई पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
संगठन ने राजस्व अभिलेखों में त्रुटियों, वर्षों पुराने भूमि विवादों एवं पैमाइश से जुड़े लंबित मामलों के कारण किसानों को हो रही परेशानियों को रेखांकित किया। साथ ही गाटा संख्या से जुड़े पुराने विवादों, रास्तों पर अवैध कब्जों तथा नाली-खड़ंजा से संबंधित समस्याओं के प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण की मांग की गई।
किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अघोषित बिजली कटौती, जर्जर तार एवं खराब ट्रांसफार्मरों के कारण किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं। इसके साथ ही पशुपालन विभाग से निराश्रित पशुओं की समुचित व्यवस्था एवं गोशालाओं के बेहतर संचालन की मांग भी उठाई गई।
जिलाध्यक्ष हरिशंद्र शुक्ल ने कहा कि तहसील व ब्लॉक स्तर पर कर्मचारियों की कार्यप्रणाली से आम जनता परेशान है। उन्होंने जनसुनवाई को प्रभावी बनाने तथा शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण की मांग की।
उपजिलाधिकारी प्रभात सिंह ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को प्रकरणों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर रियाज अहमद (जिला उपाध्यक्ष), विजय शंकर जोरिया (तहसील अध्यक्ष), मो. यासीन खान (ब्लॉक अध्यक्ष), रामलखन पांडेय, प्रभात, रंजना सहित अनदाता किसान यूनियन के कई पदाधिकारी व किसान उपस्थित रहे।
