लखनऊ: किशोरी छात्रा के पिता को अश्लील वीडियो , ऑडियो भेज बलात्कार और अपहरण की मिली धमकी
January 23, 2026
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाली एक किशोरी छात्रा के पिता ने एक युवक पर अश्लील वीडियो और ऑडियो भेजकर बेटी संग बलात्कार और अपहरण करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित पकरी आजाद नगर निवासी इन्द्र कुमार पुत्र बच्चा लाल के अनुसार उनकी किशोरी पुत्री नंदिनी कक्षा 10 की छात्रा है। आरोप है कि ग्राम गुलवरिया खोरिया सफीक थाना प्रयागपुर जनपद बहराइच निवासी प्रदीप वर्मा पुत्र राकेश वर्मा विभिन्न मोबाइल नम्बरों से उनके मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो और ऑडियो भेजकर उनकी किशोरी पुत्री नंदिनी के साथ बलात्कार और अपहरण करने की धमकी दे रहा है। वही पीड़ित पिता का कहना था आरोपित ने 20 जुलाई 2025 से 5 जनवरी 2026 तक उनके मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो और ऑडियो भेजने के साथ उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। जिसके चलते उन्होंने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से नाम व मोबाइल फोन के आधार पर नामजद लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
.jpg)