रामनगर /बाराबंकी । बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर ग्राम पंचायत जुरौंडा स्थित सती माता मंदिर परिसर में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। “एक शाम राम के नाम” के अंतर्गत आयोजित इस काव्य संध्या में देश के विभिन्न हिस्सों से आए कवियों ने हास्य, श्रृंगार और राष्ट्रभाव से सजी रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
हास्य कवि विकास बौखल के सशक्त संचालन ने पूरे कार्यक्रम में ऊर्जा बनाए रखी। लखनऊ से आए कवि मिश्रा खोज की ओजपूर्ण कविताओं ने वातावरण में जोश भर दिया, वहीं शायर अमित कैथवार, वंदना विशेष, पैरोडी किंग प्रमोद पंकज और अयोध्या के हास्य कवि अंकुर पाठक ने श्रोताओं से खूब तालियां बटोरीं। देर रात तक तालियों और ठहाकों से पूरा परिसर गूंजता रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता गौरीकांत दीक्षित ने कवियों को सम्मानित करते हुए कहा कि कवि समाज की चेतना होते हैं, जो अपनी लेखनी से संस्कार और संवेदना को जीवित रखते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी शीतला बख्श सिंह ने की।
