गुरसहायगंज /कन्नौज। कड़ाके की सर्दी में गरीबों को कंबल वितरित कर पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जनता एवं गरीबों की विरोधी सरकार है गरीबों को उनका अधिकार देने के बजाय हर प्रकार से परेशान किया जा रहा है
रविवार को पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी ने बूथ प्रभारी शादाब मंसूरी के आवास माधव नगर तालग्राम में मैनपुरी सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मिशन 2027 की तैयारी में कार्यकर्ता जी-जान से जुट जाएं क्योंकि विपक्ष को कमजोर करने के लिए सत्तारुड़ पार्टी एवं उसके नेता तरह-तरह से षड्यंत्र रच रहे हैं हमें जनता के बीच पहुंचकर उन्हें सरकार की जन विरोधी नीतियों एवं षड्यंत्रकारी कार्यों के प्रति सतर्क करना है उन्होंने कहा कि आगामी 2027 में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पुनः मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य पिंटू यादव,बूथ प्रभारी रामनिवास यादव, शिवम ठाकुर ,पंकज यादव मुजफ्फर खान शान मोहम्मद अनबार खान अनु आदि भीउपस्थित रहे।
