गुरसहायगंज/ कन्नौज। अनौगी स्थित जिला कारागार से फरार कैदी डंपी उर्फ शिवा पुत्र भजनलाल निवासी मलगवा थाना ठठिया को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मुरादगंज क्रॉसिंग से मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया। गुरसहायगंज में तिर्वा रोड पर जाने वाले रास्ते पर तारा बगिया के पास देखा गया।पुलिस ने उसे घेर कर टोका तो उसने फायर कर दिया। जवाब में फायरिंग करने पर गोली उसके बाएं पैर में लग गई। मुठभेड़ के दौरान डम्पी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस हिरासत में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। बताते चलें कि 5 जनवरी की रात अनौगी स्थित कारागार से दो बंदी फरार हो गए थे। जिसमें से एक डंपी और दूसरा तालग्राम थाना क्षेत्र के हजारीपुरवा गांव का रहने वाला अंकित है। अंकित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। दोनों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है।मामले को लेकर एसपी बिनोद कुमार ने बताया कि डम्पी को पकड़ लिया गया है। उसके कब्जे से तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। जेल से भागे एक अन्य कैदी अंकित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।
झाड़ू लगाते समय अंकित को आया आइडिया, डम्पी को दी जेल से भागने की योजना जेल से फरार हुए बंदी शिवा उर्फ डम्पी ने पुलिस हिरासत में बताया कि उसे जेल से भागने का आइडिया अंकित और मोहित ने दिया था। उसने बताया कि झाडू लगाने के दौरान अंकित और मोहित सर्दी से बचने का बहाना बनाकर कंबल ओढ़े हुए गए थे। इसी दौरान सरिया की मदद से कंबल को पिलर में फंसा दिया गया।मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद शिवा उर्फ डम्पी को गिरफ्तार किया गया। वह पांच जनवरी की रात एक अन्य कैदी अंकित की मदद से जेल की दीवार फांदकर फरार हो गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस पूछताछ में डम्पी ने कबूल किया कि जेल से भागने में अंकित और मोहित ने उसकी मदद की थी
