मिर्जापुर: प्रबंधक के माता जी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
January 18, 2026
राजगढ़/मिर्जापुर। स्थानीय क्षेत्र के समाजसेवी एवं किसान इंटर कालेज के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह (पम्मी) की माता निर्मला देवी का निधन के बाद धनसिरिया राजगढ़ राइस मिल परिसर में शनिवार को मृत्यु भोज न कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। गायत्री परिवार द्वारा गायत्री यज्ञ का अनुष्ठान किया गया जिसमें परिवार जनों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए गायत्री मंत्र से आहुतियां दी। इसके पश्चात दो मिनट का मौन धारण कर उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की। तत्पश्चात स्मृति शेष माता जी की स्मृति में परिवार जनों द्वारा छोटे बच्चों को स्वेटर व वृद्ध जनों को कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर नवीन कुमार सिंह,बृजेश कुमार सिंह,विनोद कुमार सिंह,रमेश सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थिति रहे।
