मसौली/ बाराबंकी। देशप्रेम, साहस और बलिदान के प्रतीक अमर सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शनिवार को सुभाष चंद्र बोस स्कूल परिसर में वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी सदर आनंद तिवारी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और अद्वितीय क्रांतिकारी थे। उनके साहस, दृढ़ संकल्प और रणनीतिक कौशल ने स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी। उन्होंने न केवल अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी, बल्कि देशवासियों के मन में आत्मसम्मान, साहस और आत्मनिर्भरता की भावना भी जागृत की।
क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंथ ने कहा कि नेताजी ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनका जीवन हमें यह संदेश देता है कि जब उद्देश्य महान हो, तो कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती। उन्होंने कहा कि नेताजी की प्रेरणा आज भी हमें देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने की सीख देती है।
पीसीएस अधिकारी सीओ प्रियंका यादव ने कहा कि संघर्ष के बिना जीवन अधूरा है। भय से मुकाबला किए बिना जीवन का वास्तविक स्वाद नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि हमें अपनी स्वतंत्रता की कीमत समझनी चाहिए और उसके संरक्षण के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने नेताजी के समाजवादी विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि गरीबी, अशिक्षा और बीमारी जैसी समस्याओं का समाधान समाजवादी सोच से ही संभव है।
विद्यालय के प्रबंधक मास्टर रामनरेश यादव ने नेताजी के ऐतिहासिक नारे “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” को याद करते हुए कहा कि इस नारे ने आजाद हिंद फौज के जवानों में नई ऊर्जा भर दी थी। उन्होंने कहा कि नेताजी के विचार, कथन और भाषण आज भी आम जनमानस को प्रेरणा देते हैं और युवाओं में राष्ट्रभक्ति का संचार करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से नेताजी के जीवन और संघर्ष को जीवंत कर दिया, जिसे देखकर दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन करते रहे।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी, संचालक शरद सिंह यादव, समाजसेवी शिशुपाल यादव, राजकुमार सोनी, डॉ. दिनेश सिंह, सह संचालक जितेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य सतीश कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक, छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति के भाव के साथ प्रेरणा और गर्व की अनुभूति कराता हुआ संपन्न हुआ।
