बाराबंकी । केंद्र सरकार द्वारा यू.जी.सी. नियम को लागू करने के फैसले के बाद उसके विरोध को लेकर सियासत तेज हो गई है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने यूजीसी नियम का विरोध करने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में भाकपा ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा।
ज्ञापन में भाकपा के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने आरोप लगाया कि यूजीसी नियम का विरोध वही लोग कर रहे हैं जो दलितों, पिछड़ों और समाज के कमजोर तबकों पर अत्याचार करते हैं तथा समाज में घृणा का माहौल फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्व संविधान द्वारा प्रदत्त समानता के मौलिक अधिकार को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं, जो देशहित के खिलाफ है।रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचता है। ऐसे में देशविरोधी मानसिकता रखने वाले लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि देश का माहौल खराब न हो।
भाकपा ने महामहिम राष्ट्रपति से इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए देश के प्रधानमंत्री को आवश्यक निर्देश देने की भी मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
