अमेठीः कालेज में मनाया गया यूपी स्थापना दिवस
January 24, 2026
अमेठी। शनिवार को राजर्षि रणंजय सिंह कालेज ऑफ फार्मेसी में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया। यह विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश थीम पर आयोजित हुआ। यूपी अब श्बीमारूश् छवि से निकलकर एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने की दिशा में निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा में बदलाव व विकास की ओर बढ़ रहा है। 24 जनवरी 1950 को श्यूनाइटेड प्रोविंसश् का नाम बदलकर आधिकारिक तौर पर श्उत्तर प्रदेशश् किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य डा0 अनूप मैती ने द्वीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती पूजन के साथ किया। प्राचार्य डा0 अनूप मैती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के आध्यात्मिक एवं सामाजिक महत्व के बारे में बताया। छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, फ्लोर पेंटिंग, पोस्टर, राम मंदिर मॉडल आदि विभिन्न प्रकार की रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
