आगरा। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय जयपुर हाउस, आगरा में प्रत्येक वर्ष की भांति भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति की सहभागिता रही।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्यसभा सांसद नवीन जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य ने की। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, माननीय विधायक विजय शिवहरे, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चैहान, आगरा छावनी विधायक डॉ. जी.एस. धर्मेश सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए देश की एकता, अखंडता एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का आह्वान किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिससे वातावरण देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया। कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जयघोष के साथ हुआ।
