गुरसहायगंज/कन्नौज। क्षेत्र के ग्राम लालपुर में चल रही श्रीराम एवं श्रीमद् भागवत कथा में कथा वाचिका करिश्मा यादव ने सीता स्वयंवर की कथा सुन कर श्रोताओं को भक्ति के भावों से ओत-प्रोत कर दिया इस दौरान उन्होंने कहा कि श्री राम की भक्ति में जो भी व्यक्ति लीन हो जाता है उसके सभी बिगड़े काम स्वत ही पूरे हो जाते हैं।
रविवार को भागवत कथा कथा वाचिका करिश्मा यादव रहती हैं कि श्रीराम का जीवन मर्यादा का प्रतीक है। हमें उन्हीं के पद चिन्ह पर चलते हुए उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम ने मर्यादा में रहकर पुरुषों में उत्तम काम किया है जिससे वह मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहलाए आज हम सभी भगवान श्री राम को इसीलिए मर्यादा पुरुषोत्तम कहते हैं उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति ईश्वर के प्रति पूरी श्रद्धा एवं आस्था रखता है ईश्वर की कृपा हमेशा उस पर बनी रहती है भागवत कथा में मुख्य रूप से परीक्षित राम गोपाल प्रजापति महंत मनमोहन दास जी महाराज एवं ध्रुव राजपूत हवलदार वर्मा रमेश चंद्र प्रजापति सर्वेश राजपूत लाल प्रजापति अनिल राजपूत अनिल यादव धर्मेंद्र प्रजापति उमेश राजपूत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
