Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः सामाजिक समरसता का प्रतिरूप है खिचड़ी भोज रू बृजेश पाठक लखनऊ बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष ने किया आयोजन


आलमबाग। आलमबाग क्षेत्र के गीतापल्ली वार्ड की पार्षद ऋचा मिश्रा के वीआईपी रोड स्थित कार्यालय के बाहर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में रविवार को आयोजित विशाल समरसता खिचड़ी भोज व अधिवक्ता समागम में सैकड़ों लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । कार्यक्रम की शुरुआत आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के विधिवत पूजन हवन के साथ हुई । इस मौके पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधान परिषद सदस्य अरविंद त्रिपाठी ष्गुड्डूष् समेत भाजपा महानगर अध्यक्ष  आनंद द्विवेदी, पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी, एडवोकेट राजेश सिंह, कुलदीप नारायण मिश्र, अतुल सिंह, अजय दीक्षित, संतोष त्रिपाठी, सुखदेव शुक्ल, देवेश जायसवाल, अखिलेश अवस्थी समेत सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे । इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष एडवोकेट आदर्श मिश्र ने आयोजन में मौजूद लोगों को मकर संक्रांति व माघमेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मकर संक्रांति के पावन उपलक्ष्य पर आयोजित खिचड़ी भोज के मौके पर  कहा कि खिचड़ी सिर्फ भोज व समागम नहीं बल्कि समरसता का प्रतिरूप है । ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम सब एक दूसरे के प्रति अपने हृदय से जातिगत व अस्पृश्यता की भावना को दूर कर एक दूसरे से समान भाव से मिलकर सनातन संस्कृति व समाज में सौहार्द स्थापति कर एक दूसरे से प्रेम पूर्वक मिलते है व स्नेह पूर्वक एक दूसरे के साथ रहते हैं । आयोजन में समाज के हित में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का माल्यार्पण कर उन्हें अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । खिचड़ी भोज में लखनऊ के तमाम गणमान्य लोगों समेत स्थानीय व्यापारी व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सम्मिलित हुए ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |