Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः बीएलओ द्वारा मतदान केंद्रों पर पढ़कर सुनाई गई आलेख्य मतदाता सूची! जिला निर्वाचन अधिकारी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया बूथों का निरीक्षण


प्रतापगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में रविवार, 18 जनवरी 2026 को जनपद प्रतापगढ़ की सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा आलेख्य मतदाता सूची पढ़कर सुनाई गई। यह कार्य विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत संपन्न कराया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय जगदीशगढ़, वीरमऊ व सेतापुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा मौके पर उपलब्ध व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ से अब तक प्राप्त दावों एवं आपत्तियों से संबंधित फॉर्मों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि मतदाताओं को आवश्यक फॉर्म एवं जानकारी सहज रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह पारदर्शी, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाना है। इसके अंतर्गत ऐसे नागरिक जो किसी कारणवश मतदाता सूची में शामिल नहीं हो सके हैं, जिनका नाम एएसडी सूची में आ गया है अथवा जिनकी अब तक मैपिंग नहीं हो सकी है, यदि वे पात्र हैं तो उन्हें सूची में सम्मिलित किया जा रहा है। इसके साथ ही, 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी नए पात्र मतदाताओं को भी मतदाता सूची में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी बूथ लेवल अधिकारियों के पास फॉर्म-6 (नया नाम जोड़ने हेतु), फॉर्म-7 (नाम अपमार्जन हेतु) एवं फॉर्म-8 (संशोधनध्स्थानांतरण हेतु) पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं। साथ ही, उनके पास एएसडी सूची एवं अपूर्ण मैपिंग से संबंधित सूचियां भी उपलब्ध कराई गई हैं। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की प्रभावी निगरानी के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारी लगातार मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त सभी ईआरओ, एईआरओ एवं सुपरवाइजरों द्वारा भी बूथों का निरीक्षण कर कार्यक्रम की निगरानी की गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य प्रजापति सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |