Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः मौनी अमावस्या पर बृज की रसोई द्वारा निःशुल्क पौष्टिक भोजन वितरण कार्यक्रम संपन्न! भोजन नहीं, सम्मान परोसने की पहल बनी सामाजिक प्रेरणा- आशीष श्रीवास्तव


लखनऊ। बाबा नीम करौली जी की असीम अनुकम्पा से मौनी अमावस्या पर्व के पावन अवसर पर रविवार, 18 जनवरी 2026 को इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी (पंजीकृत) द्वारा संचालित सेवा प्रकल्प बृज की रसोई के अंतर्गत आशियाना क्षेत्र, लखनऊ में अकिंचन, निराश्रित, असहाय बच्चों एवं जरूरतमंद बुजुर्गों के लिए निःशुल्क पौष्टिक भोजन वितरण कार्यक्रम का सफल एवं गरिमापूर्ण आयोजन किया गया।

संजय श्रीवास्तव बताते है कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संविधान में निहित समानता, सामाजिक न्याय एवं मानवीय गरिमा के मूल्यों के अनुरूप समाज के वंचित वर्गों को सम्मानपूर्वक पोषण उपलब्ध कराना रहा। आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंद बच्चों एवं बुजुर्गों को अनुशासन, स्वच्छता एवं संवेदनशीलता के साथ भोजन परोसा गया, जिसमें स्वयंसेवकों की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक विपिन शर्मा ने कहा कि “बृज की रसोई” केवल भोजन वितरण का उपक्रम नहीं, बल्कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुँचाने का एक सतत मानवीय प्रयास है। उन्होंने नागरिकों से संविधान प्रदत्त सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन हेतु ऐसे सेवा कार्यों में सहभागिता की अपील की।

एकता रायचंदानी ने बताया कार्यक्रम में पंकज रायचंदानी द्वारा अपने पिताजी की पुण्यतिथि एवं अपनी वैवाहिक वर्षगांठ को सेवा भाव से जोड़ते हुए बच्चों के साथ समय बिताकर एवं भोजन वितरण एवं उपहार भेंट कर एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया गया। वहीं शिवाकर शर्मा ने अपने जन्मोत्सव को सेवा और स्नेह के पर्व के रूप में मनाते हुए बच्चों के साथ केक काटकर व उपहार एवं वस्त्र वितरित कर सामाजिक संवेदनशीलता का संदेश दिया।

संस्था की ओर से विशाल सक्सेना ने बताया कि मौनी अमावस्या के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 1500 अकिंचन, निराश्रित एवं जरूरतमंद बच्चों तथा बुजुर्गों को छोला-चावल एवं मिष्ठान स्वरूप गाजर का हलुआ निःशुल्क एवं ससम्मान परोसा गया।

अनुराग दुबे ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में संस्था के समर्पित पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों संजय श्रीवास्तव, विशाल सक्सेना, आशीष श्रीवास्तव, अनुराग दुबे, नवल सिंह, दिनेश पाण्डेय, मुकेश कनौजिया, अखिलेश सिंह, शिवाकर शर्मा, ध्रुव सक्सेना, माया रायचंदानी, मान्या शर्मा, वंशिका शर्मा सहित अनेक समाजसेवियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

आशीष श्रीवास्तव ने कहा कार्यक्रम को समाजसेवियों, दानदाताओं एवं स्थानीय नागरिकों का व्यापक सहयोग प्राप्त हुआ। आयोजन का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया, जिसमें सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति संस्था द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |