लखनऊ: स्काई हिल्टन होटल सिकोर्टी गार्ड की सक्रियता से चोरी के प्रयास करते पकड़ा गया चोर,लोहे का पेचकश सहित अवैध तमंचा कारतूस बरामद
January 30, 2026
लखनऊ । आलमबाग, कृष्णा नगर कोतवाली इलाके मे संचालित स्काई हिल्टन होटल सिकोर्टी गार्ड की सक्रियता से गुरूवार को राहगीरों की मदद से चोरी के प्रयास करते पकड़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। वही पुलिस को उक्त पकडे गए युवक के पास से एक लोहे का पेचकश सहित अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया पारा थाना इलाके मे रहने वाला युवक राजेश कुमार पुत्र बाबूलाल के अनुसार वह स्काई हिल्टन होटल में सिकोर्टी गार्ड है। गुरूवार 29 जनवरी को उसकी ड्यूटी गेट नंबर 2 पर थी। जिसके चलते वह होटल के बाहर खडी गाडियों की देखभाल कर रहा था दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे के बीच एक व्यक्ति खड़ी गाड़ियों के आसपास घूम रहा था और एक बाइक पर बैठकर कुछ कर रहा था। जब उन्होंने उसे टोका, तो उसने भागने का प्रयास किया जिसे उसने शोर मचा राहगीरों की मदद से पकड़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके जेब से दो छोटे और एक बड़ा पेचकस नुमा लोहे का औजार मिला, और पहने हुए कपड़े में पीछे कमर पर एक देशी तमंचा उसमें लगा एक कारतूस मिला है । पुलिस अनुसार उक्त होटल के गार्ड की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
.jpg)