लखनऊः युवती के परिचित के नाम की फेक आईडी बना जालसाज ने ब्लैकमेलिंग कर हडपें रूपये
January 30, 2026
लखनऊ । आलमबाग कोतवाली इलाके में रहने वाली एक युवती को जालसाज ने निशाना बना युवती के परिचित की फेक आईडी बनाकर ब्लैकमेलिंग कर लाखों रूपये ट्रांसफर करा हडप लिया। वही घटना के दो सप्ताह बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित सुजानपुरा निवासिनी सिन्दुरी पुत्री रंग बहादुर ने बताया कि सरदार जगमोहन सिंह नामक व्यक्ति ने उनके परिचित सिद्धार्थ जोशी ने उनके बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में 5 लाख रुपये भेज दिए हैं, जो 24 घंटे में क्रेडिट हो जाएंगे। जब उन्हें जरूरत होगी, तो वह उनसे मांग लेंगे। जिसके पश्चात आरोपी ने उसे फिर से मेसेज कर कहीं फंसने की बात कह 1.50 लाख रुपये की जरूरत की बात कही जिसपर उसने आरोपी के कहने पर अपने बैंक ऑफ बड़ौदा खाता और कोटक महिंद्रा बैंक खाता से 1.50 लाख रुपये भेज दिए। आरोप है कि आरोपी ने फिर से पैसे मांगे और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए, तो उसके परिचित सिद्धार्थ जोशी को ब्लैक लिस्ट करके जेल भेजवा देंगे। जिसके पश्चात उसने शक होने पर मामले की जांच की और पता चला कि उनके साथ फ्रॉड हो गया है। जिसकी जानकारी होने पर उसने ऑनलाइन साइबर हेल्पलाइन नम्बर पर शिकायत करने के साथ स्थानीय आलमबाग कोतवाली मे पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडिता की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा मे मुकदमा दर्ज कर विधिक कारवाई की जा रही है।
.jpg)