लखनऊ: खाली पड़े प्लाट में कई दिन पुराना मिला युवक का शव, नहीं हो सकी पहचान
January 30, 2026
लखनऊ । आलमबाग कृष्णा नगर क्षेत्र के वीआईपी रोड बैकुंठ धाम निकट स्नेह नगर में एक खाली पड़े प्लाट में कई दिन पुराना एक युवक का शव मिला, तेज दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक का काफी शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि एक 35 वर्षीय युवक का शव मिला है, शव करीब पांच दिन पुराना है मृतक ने बदन पर स्लेटी रंग का पैंट, चेकदार स्वेटर सर पर टोपी और खाकी रंग का जैकेट पहना हुआ है।मृतक के आसपास कबाड़ का सामान मिला है, जिससे प्रतीत होता है कि मृतक घूम घूम कर थैले में कबाड़ बिनता था और खाली प्लाट में ही रहता था।मृतक का काफी पहचान कराने का प्रयास किया गया लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
.jpg)