प्रतापगढ़। जनपद में मकर संक्रान्ति खिचड़ी के अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों ने क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में राजकीय अक्षम विद्यालय बढ़नी पहुंच कर दिव्यांग बच्चों के साथ खिचड़ी की खुशियां साझा की। बच्चों को तिल के लड्डू, लाई, चुरा, गजक, मिठाई आदि उपहार देते हुए कहा कि यहां रह रहे दिव्यांग बच्चों के बिना हमारा हर पर्व अधुरा रहता है। इन बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस इनका उत्साह वर्धन करने की जरूरत है। प्राचीन काल से ही अपने देश में अष्टावक्र से लेकर सूरदास वर्तमान में जगतगुरु रामभद्राचार्य से लेकर सुधा चंद्रा तक समाज में अपना एक अहम स्थान बनाए हैं। जिन पर दिव्यांगो को ही नहीं समाज के सभी लोगों को गर्व है। यह बच्चे एक दिन पुरे देश में हम सब को गौरवान्वित करेंगे। खिचड़ी के उपहार पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिल उठे।
विद्यालय के अध्यापक श्री नारायण ने कहा कि इन दिव्यांग बच्चों को हर त्योहार पर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य का इन्तजार रहता है। चाहे जितनी व्यवस्था कर दी जाएं। रोशनलाल उमरवैश्य द्वारा सभी बच्चों को उपहार देते रहते हैं। बच्चे इन्हें अपना अभिभावक समझते हैं।
परमानंद मिश्रा ने कहा कि इन बच्चों के साथ खिचड़ी का त्योहार के समय हमें भी शामिल होने का अवसर मिला बच्चों की खुशी देखते बन रही है। इस अवसर पर अनिरुद्ध नारायण तिवारी, अमिता कुशवाहा, शिवेश शुक्ला, आदर्श उमरवैश्य, विवेक यादव, शंकर लाल, रमेश, कमर हुसैन, नितिन पाल, आदित्य कुमार, राज, प्रिंस पाल, करन, रामू ,अग्रज आदि उपस्थित रहे।
.jpg)