तिलोई: पेड़ काटने के विरोध में मारपीट, चार पर मुकदमा
January 14, 2026
तिलोई/अमेठी। मोहनगंज कोतवाली पुलिस ने कीकड़ का पेड़ काटने के विरोध में मारपीट करने वाले चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।रईसुल जमा पुत्र मोहम्मद इसहाक निवासी पूरे घिराऊ मजरे सैम्बसी ने मोहनगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मंगलवार की शाम घर के बगल में उनके कीकड़ के पेड़ को गांव के ही विपक्षी लोग काट रहे थे मना करने पर उनपर लात घूसों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें उनके सिर में गंभीर चोटे आई हैं।इस संबंध में मोहनगंज पुलिस रईसुल जमा की तहरीर पर गांव निवासी तौफीक पुत्र इसहाक,इसराइल व अब्दुल बारी पुत्र मोहम्मद तौफीक,फिरोज बानो पुत्री मोहम्मद तौफीक के विरुद्ध मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
.jpg)