जगदीशपुर: गुडवर्क! स्मैक बरामद, युवक गिरफ्तार
January 14, 2026
जगदीशपुर /अमेठी। जनपद के थाना जगदीशपुर पुलिस ने 21 ग्राम स्मैक बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेज दिया है। उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग दौरान अभियुक्त आलोक कुमार श्रीवास्तव उर्फ कल्लू पुत्र मदनलाल निवासी ग्राम मऊ अतवारा थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 21 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।
