पीलीभीत। एटा में आयोजित विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय प्रांत स्तरीय बैठक में संगठनात्मक विस्तार एवं आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तार से मंथन किया गया। बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश प्रांत के विभिन्न जिलों के संगठनात्मक दायित्वों की घोषणा की गई।
इस अवसर पर जनपद पीलीभीत के लिए संगठन की नई जिला इकाई का गठन किया गया। सर्वसम्मति से अम्बरीष मिश्रा को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि संगठन के कार्यों में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाने वाले प्रवीन मोहन अग्रवाल को पुनः जिला मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं बजरंग दल की जिला इकाई के लिए आकाश राय को सह संयोजक नियुक्त किया गया।प्रांत बैठक में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवनियुक्त दायित्वधारकों को बधाई देते हुए उनसे संगठन की विचारधारा के अनुरूप समाजहित, धर्म-संरक्षण एवं राष्ट्रसेवा के कार्यों को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि संगठन की शक्ति उसकी अनुशासित कार्यप्रणाली और समर्पित कार्यकर्ताओं में निहित है।बैठक के समापन पर सभी दायित्वधारकों ने संगठन की नीतियों पर चलते हुए जनसंपर्क, सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक चेतना के प्रसार हेतु निरंतर सक्रिय रहने का संकल्प लिया।
