Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीत: बरखेड़ा पुलिस का बड़ा एक्शन, अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह ध्वस्त! 07 चोरी की मोटरसाइकिलें व 05 मोबाइल बरामद, यूपी उत्तराखंड के 06 शातिर आरोपी जेल भेजे


पीलीभीत। जनपद में बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं और अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए बरखेड़ा पुलिस ने एक बड़ा और बहुप्रशंसित अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक  के कुशल निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आमजन को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से की गई।इस अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी बीसलपुर के निरीक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 06 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 07 चोरी की मोटरसाइकिलें और 05 मोबाइल फोन बरामद किए। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई  ग्राम नवादा महेश अंडरपास के पास हुई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सघन चेकिंग और सुरागरसी के दौरान आरोपियों को दबोच लिया। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ कि यह गिरोह लंबे समय से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

गिरोह की कार्यप्रणाली में पहले रेकी करना, मोटरसाइकिल चोरी करना, नंबर प्लेट बदलकर पहचान छिपाना और चोरी की मोटरसाइकिलों को जरूरतमंदों को कम कीमत पर बेचना शामिल था। चोरी से प्राप्त धनराशि को आपस में बांटकर मौज-मस्ती में खर्च किया जाता था। पुलिस के अनुसार गिरोह का नेटवर्क सीमावर्ती जिलों तक फैला हुआ था, जिससे चोरी के बाद वाहनों की पहचान करना मुश्किल हो जाता था।

पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड निवासी आरोपियों के पास कुछ मोटरसाइकिलें लंबी समय से खड़ी थीं, जिन्हें बेचने में समस्या आ रही थी। इसी दौरान गिरोह ने बरखेड़ा निवासी अमित कुमार से संपर्क किया। अमित ने बाइक बेचने का भरोसा दिया और खुद एक मोटरसाइकिल रख ली, जबकि बाकी को जंगल में छिपा दिया गया। जब आरोपी फिर बाइक बेचने के लिए पहुंचे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं। अमित कुमार, निवासी ग्राम हेमपुर, थाना बिलसंडा, पवन, निवासी रमेशपुर लालपुर, थाना किच्छा, ऊधमसिंहनगर,अनुज राठौर, निवासी राजा कॉलोनी, ट्रांजिट कैंप, ऊधमसिंहनगर,कुनाल जोशी, निवासी महेंद्र कॉलोनी, किच्छा,रियासत, निवासी रमेशपुर लालपुर, थाना किच्छा,अर्पित उर्फ लकी, निवासी महेंद्र कॉलोनी, किच्छा थाना बरखेड़ा में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया जिसके  के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अन्य चोरी की घटनाओं से गिरोह के संबंधों की भी जांच कर रही है।

इस अभियान में शामिल पुलिसकर्मी हैंरू वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक धीर सिंह, नवीन कुमार, प्रदीप चैहान, हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह, कांस्टेबल मोहित पाल, अभिषेक गौड़, रोहित कुमार, सौरभ पंवार और अंकित कुमार।पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि चोरी, वाहन अपराध या अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे अभियान भविष्य में भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |