लखनऊः संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना एवं महापौर का विभन्न वार्डो मे वृहद स्वच्छता अभियान दौरा, गन्दगी को लेकर लगाई कड़ी फटकार
January 16, 2026
लखनऊ। शुक्रवार को वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना महापौर सुषमा खर्कवाल ने जोन-1 अंतर्गत विक्रमादित्य महात्मा गांधी वार्ड स्थित योजना भवन, डायमंड डेरी, उदयगंज का औचक निरीक्षण किया गया। महात्मा गांधी वार्ड के निरीक्षण के दौरान वर्षों से खाली पड़े प्लॉट में जमा मलबे को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए तथा संबंधित प्लॉट मालिक के विरुद्ध जुर्माना लगाने के भी कड़े आदेश दिए गए।लाल कुआ वार्ड मे निरीक्षण के दौरान नालियों की सफाई, कूड़े के नियमित उठान तथा नालियों से होकर गुजर रही पीने के पानी की पाइपलाइन को हटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही उक्त पाइपलाइन को शीघ्र स्थानांतरित करने के भी निर्देश दिए गए।साथ ही सड़क पर मलबा एवं गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध जुर्माना लगाने के सख्त निर्देश भी दिए गए, ताकि स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके।निरीक्षण के दौरान नालियों की सफाई एवं क्षेत्र में फैली गंदगी को लेकर संबंधित अधिकारियों को संसदीय कार्य मंत्री एवं महापौर द्वारा कड़ी फटकार लगाई गई तथा तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए।वार्ड बाबू बनारसी दास मे निरीक्षण के दौरान हैदर कैनाल की रिटेनिंग वॉल की मरम्मत एवं उसके आसपास समुचित साफ-सफाई कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।नजरबाग वार्ड के सुंदरबाग क्षेत्र निरीक्षण के दौरान नालियों की सफाई एवं कूड़े के नियमित उठान को लेकर अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी गई। लापरवाही पाए जाने पर जोनल अधिकारी से लेकर अधीनस्थ स्तर तक के अधिकारियों के दो दिन के वेतन की कटौती के भी निर्देश दिए गए।जेसी बोस वार्ड के निरीक्षण दौरान नालियों की समुचित सफाई, क्षेत्र में यूरिनल निर्माण तथा सीवर की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। संसदीय कार्य मंत्री,महापौर के निरीक्षण कार्यक्रम दौरान नगर आयुक्त,अपर नगर आयुक्त सहित नगर निगम के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
